जांजगीर चांपा । जिले की पहचान अब चक्काजाम,जुआ, सट्टा ,धरना प्रदर्शन की हो गई है .आए दिन शहर में धरना प्रदर्शन ,चोरी ,लूट ,सट्टा, की घटना आम हो गई है . छत्तीसगढ़ शासन ने आज आधा दर्जन आईपीएस का स्थानांतरण लिस्ट जारी किया है ,जिसमें जांजगीर चांपा में पदस्थ आईपीएस प्रशांत ठाकुर का स्थानांतरण धमतरी जिला कर दिया गया है । वही नक्सलियों घटनाओं का सामना कर रहे डॉक्टर से आईपीएस बने दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक 13 वी बैच के आईपीएस अभिषेक पल्लव को जांजगीर-चांपा जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जो जिले में पदभार ग्रहण करते हैं सामना करेंगे चक्का जाम, जुआ सट्टा धरना प्रदर्शनों जैसे घटनाओं से, बताया जा रहा है कि शहर की बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति से शहर के माहौल बिगड़ने की हालात में आ रहा था. लगातार शहर में हो रही चोरी धरना प्रदर्शन ,जुआ ,सट्टा आम हो गया था, लग रहा था कि अब यही घटना शहर की पहचान बन रही है। आशंका जताई जा रही है कि प्रदेश सरकार इन्ही सब घटनाओं को रोक लगाने के लिए कुछ जिलों के आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण किया है ।
देखना होगा कि शहर की पहचान बने जुआ ,सट्टा ,चक्काजाम, धरना प्रदर्शन को आने वाले नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव किस तरह रोक पाते हैं, वही देखा जाए तो प्रशांत ठाकुर भी बहुत ही अनुभवी एवं मिलन सार, सरल व्यक्तित्व के अफसर थे ।लेकिन उनके अधीनस्थ अफसर के चलते उनकी छवि लगातार धूमिल होते चली गई ,व्यवहार एवं काम से वह पूरी तरह ईमानदार व्यक्तित्व के अफसर हैं .हालांकि उन्हें समय से पहले जांजगीर-चांपा जिले से जल्द ही स्थानांतरण कर दिया गया, पर सबसे पुराने एवं अनुभवी अफसरों में प्रशांत ठाकुर का नाम गिना जाता है। फिलहाल धमतरी जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रशांत ठाकुर का स्थानांतरण किया गया है।
vc_row]