नई योजना-सरकार युवकों को देगी 1500 रूपए प्रतिमाह का वेतन

देखा जाए तो सरकार की ओर से कई योजनाएं आम लोगों के लिए निकलती रहती हैं, लेकिन आम लोगों को उनका पता ही नहीं चल पाता है। हालही में केंद्र सरकार की ओर से युवकों को 1500 रूपए प्रतिमाह देने की योजना बनाई जा रही हैं और आज हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जैसा की आपको पता ही होगा कि कुछ ही समय में केंद्र सरकार बजट को पेश करेगी तो असल बात यह कि इस बार के बजट में सरकार गरीब और कमजोर तबके वाले बेरोजगार युवको को 1500 रूपए प्रति माह देने की घोषणा कर सकती हैं। फिलहाल इस योजना में अभी दो पक्ष अपना-अपना मत रख रहें हैं, जिनमें से एक का कहना है कि इस योजना को यूनिवर्सल बेसिक स्कीम के तहत चलाया जाए और दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि इस योजना को सिर्फ गरीब और कमजोर तबके के लिए ही चलाया जाए। अभी तक कोई एक राय इस योजना को लेकर नहीं बनी है, पर इस योजना पर विचार चल रहा है और बजट सत्र के दौरान इस योजना का ऐलान किया जा सकता है।

खैर, जल्द ही यह फैसला हो जाएगा कि इस योजना को यूनिवर्सल बेसिक स्कीम के तहत चलाया जाएगा या नहीं, पर जो भी होगा देश के बेरोजगार और गरीब तबके के लोगों को इस योजना से फायदा ही मिलेगा, अब बजट सत्र में इस योजना का आगाज होता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

इसे भी पढ़े –

https://fatafatnews.com/%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%9C%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%96%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%BE/