जांजगीर चाम्पा। (संजय यादव) संस्कार उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर के छत्त से गिरकर कु प्राची गोस्वामी की संदिग्ध मौत की जांच एवम शाला प्रबंधन की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर छात्रा के परिजनों द्वारा की जा रही धरना प्रदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मौखिक आश्वासन दिया गया कि जून के प्रथम सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंप दी जावेगी, जिससे आंदोलन में बैठे प्राची गोस्वामी के पिता एवम सहयोगीयो ने अस्वाशन को यह कहते हुए स्वीकार किया गया कि प्रथम सप्ताह में जांच रिपोर्ट नही सौपी तो 10 जून से आमरण अनशन में बैठेंगे साथ ही साथ संस्कार विद्यालय के मान्यता रदद् करने को संचालक को भेजी गई प्रतिवेदन की कापी उपलब्ध कराई गई जिसको भी आंदोलन कर्ताओ ने बड़ी कार्यवाही मानते हुए स्वीकार किया आज दिनांक से धरना समाप्त करने की घोषणा की एवम उपरोक्त अधिकारियों के अस्वाशन तय समय मे पूर्ण नही होने पर 10 जून से आमरण अनशन किया जावेगा।
प्राची गोस्वामी 12 क्लास की जीव विज्ञान की छात्रा थी,11 जुलाई 2017 को सुबह लगभग 8:30बजे स्कूल की तीसरी मंजिल की छत से गिर गर मौत हो गई थी। परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए स्कूल प्रसाशन की लपरवाही बताते हुए स्कूल संचालक के खिलाफ लगातार मांग व स्कूल की मान्यता रद्द करने की बात की जा रही थी ,पर साल बीत जाने के बाद भी प्रशासन किसी प्रकार की कायवाही स्कूल संचालक के खिलाफ नही की थी तब परिजनों ने करवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे थे।