संजय यादव
जांजगीर चांपा। छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा स्तर पर समन्वयक नियुक्ति की गई है। जो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बूथ कमेटी, जोनल सेक्टर कमेटियों को मध्य समन्वयक बनाने का कार्य करेगें। जांजगीर चांपा विधान सभा क्षेत्र के लिए नियुक्ति समन्वयक सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज लिंक रोड स्थित जगनी सेलिब्रेशन में बैठक ली। जहां सभी दावेदारों ने बारी- बारी से अपनी बात रखी। जांजगीर चांपा विधानसभा में कुल 19 लोगो ने दावेदारी के आवेदन किया है. पर आज की बैठक में कई दावेदार नजारत दिखे, तो कईयों ने अपनी बाद बेबाकी से रखी। अपने बात रखने वालों में इंजि रवि पाण्डेय, दिनेश शर्मा, अभाष बोस, शत्रुहन दास महंत, के आलावा और भी कई लोगो ने अपनी बात रखी। बाद में सभी बूथ पदाधिकारीयों एवं जोन सेक्टर कमेटियो से भी राय बंद कमरे ली गई। लेकिन इस बैठक मे खास बात ये रही कि बैठक शुरू होने के बाद बैठक में आये सभी बुथ व जोनल प्रभारयों ने कांग्रेस के नीतियों पर ही सवाल खड़े कर दिये उन्होने जांजगीर चांपा विधानसभा में बदलाव की बाद की और अपना विरोध जताते हुए कहा इस बार अपने विधानसभा मे कांग्रेस उम्मीदावारो मे बदलाव की बाद कह कर नये चेहरे को मौका देने की बात कही। उनका कहना था कि पार्टी तो हमेशा की तरह इस प्रकार की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं की राय लेती है पर टिकिट किसी और को दे देती हैं। वही बैठक में जांजगीर चांपा विधायक मोती देवागंन देर मे पहुंचे। जांजगीर चांपा विधायक के पहुचंने से पहले कई लोगो ने ख्ुल कर माइक में आकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया । उनका कहना था जो अपना समय बैठक मे नही दे सकता ऐसे गैरजिम्मेदार विधायक का नाम आगे नही भेजना चाहिए। इसी प्रकार एक- एक कर कई लोगो ने विधायक के खिलाफ विरोध करने लगे। हांलाकि कुछ देर बाद जांजगीर चांपा के विधायक मोती लाल देवागंन बैठक मे पहुंचे। लेकिन देर पर पहुंचने के कारण उन्होने अपनी बात बैठक मे नही रख सकें। जांजगीर चांपा विधानसभा के समन्वयक श्याम सुदंर अग्रवाल ने सभी बारी – बारी से बुथ एवं जोनल प्रभारीयो की राय सुनी और आपस में समन्वय बना कर सभी दावेदारो की आवेदन उपर प्रदेश के प्रभारीयों तक भेजेगें। वही जांजगीर चांपा विधानसभा मे कुल 218 बुथ है। जहां सभी बुथ प्रभारीयों के साथ जोनल प्रभारीयो की नियुक्त कर दी गई है। जो आने वाले चुनाव मे सभी अपने बुथ में पार्टी के लिए काम करेगें।
देखें विडियो…