आत्महत्या करना एक बड़ी बात होती है, पर आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बता रहें हैं जहां पर बाकायदा आत्महत्या की क्लास दी जाती है। जी हां, एक ऐसा स्कूल जहां पर लोगों को आत्महत्या की ट्रेनिंग दी जाती है। वैसे तो आपने भी बहुत से स्कूल देखें ही होंगे, पर आपने कभी कोई ऐसा स्कूल नहीं देखा होगा जहां पर आत्महत्या की ट्रेनिंग दी जाती हो, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही स्कूल के बारे में जानकारी दे रहें हैं। तो आइए जानते हैं इस स्कूल के बारे में।
आत्महत्या के लिए ट्रेनिंग देने वाला यह स्कूल ‘लियू तेजी’ नामक एक जापानी महिला द्वारा खोला गया है। असल में जब लियू को उनके पति ने छोड़ दिया तो वे जीवन से बहुत परेशान हो गई थी और आत्महत्या करने जा रही थी, पर उस समय ही उन्होंने अपना विचार बदला और इस स्कूल की स्थापना की, जिसके द्वारा वे आत्महत्या करने के लिए तैयार लोगों को आत्महत्या तथा कब्र के अंदर का अहसास कराती है और उनके अंदर जीवन के प्रति प्रेम पैदा करती हैं। जिसका नतीजा यह हुआ कि लियू के इस स्कूल ने अब तक कई सौ लोगों को आत्महत्या करने से बचा लिया है। लियू के इस स्कूल का नाम “ग्रेव क्लासरूम” है और वे यहां जीवन से हताश हुए लोगों में जीवन के प्रति नया दृष्टिकोण अपनाने की ट्रेनिंग देती हैं, दूसरी ओर वे जीवित ही लोगों को कब्र का अनुभव करा उनसे इस दुनिया के बिना खुद को महसूस करने को कहती हैं। इस प्रकार से लियू अब तक कई सौ लोगों को आत्महत्या से बचा चुकी हैं।