बलरामपुर ( राजपुर से पूरन देवांगन) जिले के शंकरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम दोहना में मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह पहुंच थे और उनकी अगुवाई में तेंदूपत्ता बोनस तिहार कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया था, जिसके बाद सामरी विधायक डाँ प्रीतम राम ने शासन प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाए है,,,,
क्षेत्रीय विधायक डाँ प्रतीम ने ये आरोप लगाया है कि आयोजन में करोड़ों रुपए के शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है और शासकीय राशि का दुरुपयोग कर सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों को आय़ोजन मे जगह देकर शासकीय कार्यक्रमों का राजनीतिकरण किया गया है,,, विधायक ने अपनी ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ की सरकार बोनस त्योहार के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च कर रही है,,, ऐसे आयोजनों के लिए सरकारी पैसे से महंगे टेंट पंडाल बनाये जाते है ,,,, जिसका खर्च करोड़ों रुपए में होता है,,, प्रदेश में एक तरफ वित्तीय संकट के कारण शिक्षाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को उनके मांग के अनुरूप वेतन नही दिया जा रहा है,,, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे आयोजन के लिए सरकार प्रशासनिक दबाव बना कर प्रत्येक ग्राम पंचायत से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को वाहनों से आयोजन स्थल तक ले जाने का दबाव बनाती है,,,, भीड़ बढ़ाने के उद्देश्य से वाहनों में लोगों के छमता से अधिक बैठाया जाता है लोगों को बिना किसी सुरक्षा के ट्रक, ट्रेक्टर, पिकअप जैसे मालवाहक वाहनों में बैठा दिया जाता है,,, ग्राम पंचायत को मूलभूत सुविधाओं के पूर्ति के लिए मिलने वाले राशि का उपयोग ऐसे आयोजनों में कराया जा रहा है जो बिलकुल गलत है…..