बिलासपुर.. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मसले पर हाईकोर्ट के जस्टिस ने सुनवाई से इनकार कर दिया है..इस याचिका पर आज जस्टिस गौतम भादुड़ी की कोर्ट में सुनवाई होनी थी..लेकिन जस्टिस ने इस मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया है..
बता दे कि हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने एक हाईपावर कमेटी का गठन किया था..और आईएएस डीडी सिह की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले की छानबीन कर जांच रिपोर्ट सरकार को सौप दी थी..और हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी को गैर आदिवासी माना था..और इस मामले में कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा तहसीलदार ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी..
वही हाईपावर कमेटी के फैसले को चुनौती देते हुए अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी..जिसकी सुनवाई आज होनी थी..लेकिन हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी ने व्यक्तिगत कारणों से इस याचिका की सुनवाई से इनकार कर दिया है..