जांजगीर चाम्पा । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल भार्गव के कुशल नेतृत्व में जांजगीर के बी. डी. महंत उद्यान में जिला स्तरीय स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित जन जेसीसीजे के संस्थापक माननीय अजीत जोगी जी व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र का पूजन पश्चात ‘छत्तीसगढ़ वंदन’ अरपा पैरी के धार गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल भार्गव ने जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी जी के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि आज 21 जून 2021 का दिन दो मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है, पहला राज्य में भूपेश सरकार के ढाई साल पूर्ण हो चुके हैं, तथा दूसरा छत्तीसगढ़ के 57 वर्ष के इतिहास की पहली और एकमात्र मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल होने के गौरव प्राप्त हमारी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को आज 5 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। हमने बड़ी सफलता के साथ ठाठापुर से रायपुर का लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कोरोना महामारी पर जेसीसीजे के संस्थापक अजीत जोगी जी की दूरदर्शिता से अवगत कराते हुए बताया कि यदि जोगी जी द्वारा निर्मित गांव-गांव में जोगी डॉक्टर और मितानिन रात-दिन अपनी सेवाएं नहीं दे रहे होते तथा रायपुर में एम्स और बिलासपुर में अपोलो जैसे आधुनिक उपचार केंद्र नहीं होते तो ना जाने आज कोरोना से कितने लोगों की जानें चली जाती। हमारे बीच ना रहकर भी कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में सबसे बड़ा योगदान छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री आदरणीय अजीत जोगी जी का ही है।
उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर राज्य के कांग्रेस नित सरकार को आड़े हात लेते हुए कहा की यदि कांग्रेश सरकार बचे ढाई साल का समय रहते अपने चुनाव पूर्व किये जन घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से पूर्ण शराबबंदी, एकमुश्त 2500 समर्थन मूल्य, 2500 सामाजिक बेरोजगारी भत्ता आदि को लागू नहीं करती, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कांग्रेस सरकार को घेरने चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी, साथ ही जून-जुलाई में घर-घर सदस्यता अभियान, अगस्त-सितंबर में ‘खेत चलो अभियान’, प्रशिक्षण शिविर तथा छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा निकाल कर एक बार फिर 25 मार्च 2022 को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्य की सबसे बड़ी ऐतिहासिक सभा का आयोजन करेंगे। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के गैर भाजपाई व गैर कांग्रेसी दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंगे और एक बार फिर हम दुनिया को दिखा देंगे कि छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है और 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता के संपूर्ण विकास के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सरकार बनाने जा रही है। कार्यक्रम को अजा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चैतराम करियारे, छात्र संगठन जिलाध्यक्ष प्रवीण खरे, ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर छत राम यादव, ब्लॉक बम्हनीडीह संतोष अनंत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जैजैपुर रवि खटर्जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, पूर्व विधानसभा महासचिव मनुव्रत साहू, पूर्व विधानसभा जांजगीर प्रभारी शिवकुमार विजय, परदेसी कुर्रे, राजेंद्र लहरें, सुरेंद्र गोयल, ऋषि पटेल, वासुदेव सैनी, गोपाल बर्मन, राजा सागर, विनोद कुमार, अक्षय यादव, रितेश यादव, शिवनाथ सूर्यवंशी, सोनू पटेल, लालू राज, भीम बरेठ सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
vc_row]