जिले के किसान सीएम डॉ रमन सिंह को भेट करेंगे केले के रेशे से बने जैकेट और गमछा ……

 

IMG 20180518 WA0196

IMG 20180515 WA0400

जांजगीर चाम्पा। जिले के प्रगतशील नवाचारी किसानों द्वारा केले के रेशे से तैयार किया गया जैकेट और गमछा 27 मई को जांजगीर चाम्पा के बम्हनीडीह ब्लाक विकास यात्रा में  पहुुुच ने  प र श्रीमती कांति बाई श्रीमती रूपा यादव श्रीमती बबीता कोशिक ,शोभा राम यादव जगेस्वर प्रसाद कोशिक पुर न देवांगन , 15 सदस्यीय टीम के किसानों द्वारा तैयार कर लिया गया है। इस के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ स्टाल पर प्रदर्शन लगाया जायेगा

.. भोपाल में केन्द्रीय मंत्री तोमर को भी हुआ केले के रेशे से जैकेट व गमछा से स्वागत…..
केला कपड़ा के जैकेट और गमछा से केन्द्रीय मंत्री तोमर का हुआ भव्य स्वागत भोपाल में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजन में किसानों दुवारा किया गया। स्थानीय जिले के किसानों द्वारा केले के रेशे से तैयार कपड़ा के जैकेट और गमछा से भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक कार्यशाला में शामिल केंद्रीय पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का 15 सदस्यीय केला अनुसंधान टीम के किसानों की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक खेमा दास महंत ने स्वागत किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने छग के जांजगीर चांपा जिले के ऐसे नवाचारी कृषकों की अनुसंधान टीम के किसानों वैज्ञानिकों कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने बताया कि अन्नदाता किसान बहुद्देशीय सहकारी समिति बहेरा डी ह प क्र ४३२ आत्मा से सम्बद्ध बहेराडीह समेत कोसमंदा व सिवनी आदि तीन ग्राम के महिला व पुरुष किसान मिलकर केले के रेशे से कपड़ा तैयार करने के बाद अब उससे जैकेट,गमछा, साड़ी, कैरी बैग ,दोना बनाने का काम कृषि विज्ञान केंद्र कृषि विभाग कृषि महा विद्यालय तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।