जिला पंचायत सीईओ और सदस्यों के बीच रॉर, कार्यालय में तालबंदी करने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर दी 7 दिन की अल्टीमेंटम….

जांजगीर चांपा (संजय यादव)जिला पंचायत जांजगीर चांपा के सीईओ अजित वंसत के खिलाफ जिपं सदस्यो ने तानाशाही रैवये एवं जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवार करने के विरोध मे आज जिला पंचायत के अघ्यक्ष, उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करने की अल्टीमेंटम दी है। सदस्यो को अरोप है कि जिला पंचायत सीईओ अजित वंसत जनप्रतिनिधियों से मनमानी रवैये अपनाते हुऐ दुर्व्यहार करते है। एवं बैठको द्वारा ली गई निर्णय का पालन नही करते,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यो ंद्वारा अनुशासित कार्यो के स्वीकृती प्रदान नही करते हुए अनावश्यक रूप से लंबित रखने,सत्र 2017 – 18 में मनरेगा अन्तर्गत पर्याप्त कार्य स्वीकृति प्रदान नही करने के फलस्वरूप जिले में मजदूरां का पलायन बढने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित शौचालय के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा कमीशन लेकर कुछ चिन्हित ग्राम पंचायतो को ही भुगतान करने के विरोध मे जिला पंचायत कार्यालय मे ंतालाबंदी करने की निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर 13 जुलाई तक अल्टीमेंटम दिया है। ज्ञापन सौपने में जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य एवं मौजुद रहे।

Random Image