जांजगीर चांपा । जिले के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी 2007 बैच के राज्य सिविल सेवा के पुलिस अफसर हैं । वे नारायणपुर जिले में सेवा देने के बाद मुंगेली में एएसपी के पद पर रहे हैं । वर्तमान में जांजगीर चांपा जिले के एएसपी के पद पर कार्यरत हैं। शांत ,सरल व्यक्तित्व के धनी है। तेेज तर्रार अफसर में उनका नाम है। बताते हैं कि नवंबर 2017 को सूचना मिली की नारायणपुर जिलेे के जंगलों में ग्राम नेलनार के मेडिन नदी के पास नक्सली मूवमेंट है, तत्काल योजनाबद्ध अपनी टीम तैयार कर जंगल की ओर रवाना हो गए तभी कुछ दूरी में पहुंचे थे तभी नक्सलियों से मुठभेड़़ हो गई और दोनों तरफ से काफी देर त फायरिंंंग होनी शुरू हो गई । टीम को अनिल सोनी लीड कर रहे थे। मुठभेड़ में जिला पुलिस व एसटीएफ के जवानों ने 5 नक्सलियों का एनकाउंटर कर ,साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार व बारूद बरामद किए थे । उस मुठभेड़ में एएसपी सोनी जिला पुलिस व एसटीएफ फोर्स को कमांड कर रहे थे । नक्सलियों से बहादुरी पूर्वक लड़ने के लिए उन्हें हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । एएसपी अनिल सोनी तखतपुर में पले – बढ़े है। उन्होंने ने स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई ( बिलासपुर ) में की है । वर्ष 2005 में आयोजित पीएससी परीक्षा में उनका चयन हुआ । ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग नक्सल क्षेत्र कांकेर के पखांजूर में एसडीओपी के रूप में हुई । वे लंबे समय से नक्सल इलाके में सेवाएं दे चुके हैं । कुछ समय तक वे बागबाहरा ( महासमुंद ) में एसडीओपी भी रहे । जून 2016 में पदोन्नति के बाद एएसपी बने थे । वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत है।