रायपुर । आनियमित कर्मचारी महासंघ का आन्दोलन दिनों दिन और भी उग्र होता जा रहा है. राजधानी में आज अनियमित कर्मचारियों ने मांगों को लेकर अनियमित प्रथा का शव बनाकर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने अनियमित प्रथा के शव का दाह संस्कार कर कई कर्मचारियों ने मुंडन कराया। जांजगीर चाम्पा जिले से मुंडन आशीष शर्मा ने कराया। महासंघ पिछले 20 दिनों से मांगो को लेकर रायपुर के ईदगाह भाटा में डटे हुए है। इन संगठनो की मांग है कि इनका नियमितिकरण हो और साथ ही वेतन वृद्धि की जाये। नियमितिकरण की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा नये नये तरीके से प्रर्दशन किया जा रहा है। कल मांग को लेकर राजधानी में अलग अलग चौक चौराहों में भीख मांग कर प्रदर्शन किया गया था। इससे पहले महासंघ ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की कोशिश भी की थी। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन ने महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों पर मामला भी दर्ज किया था.
इस पूरे मामले में कर्मचारी महासंघ का कहना है कि हड़ताल को 20 दिन हो चुका है, पर अब तक न किसी अधिकारी से बात हुई है और न ही सरकार ने हमारी मांगों पर विचार किया है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में ये आन्दोलन और भी उग्र होगा. जिसकी पूरी जवाबदारी सरकार की होगी.