फ़टाफ़ट डेस्क..देश मे हर कोई यह जानता है..कि शिक्षक दिवस क्यो मनाया जाता है..मगर उसी शिक्षक दिवस के कार्यक्रम ऐसी शिक्षा मिल जाये कि..बच्चा इंजीनियर नही,डॉक्टर नही,पुलिस नही,कलेक्टर नही,बल्कि नेता बन जाये तो..इसका फार्मूला राज्य के आबकारी मंत्री के पास है .जो अपने खुद के इंस्टीट्यूट से छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट नेता बनाते की हैसियत रखते है..और इसका एक उदाहरण के वीडियो शोसल मिडिया पर वायरल हुआ है..
दरअसल शिक्षक दिवस यानी 5 सितम्बर को मंत्री लखमा सुकमा जिले के एक शासकीय स्कूल पावारास में बतौर मुख्य अतिथि बन कर पहुँचे थे..जहाँ ढेर सारे स्कूली बच्चे मौजूद थे..जिन्हें लखमा ने सम्बोधित किया..शिक्षकों का सम्मान किया..उन्होंने सबको अपने सीधे व सरल स्वभाव से आकर्षित भी किया..लखमा स्कूली बच्चों के सवालों का जवाब दे रहे थे..
वही लखमा ने स्कूली बच्चों को एक टिप्स भी दी..शायद वह वही टिप्स रही हो जिसके बलबूते लखमा आज प्रदेश की सियासत में एक कद्दावर नेता बनकर उभरे हो..”यह टिप्स था अगर नेता बनना है तो कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ लो नेता बन जाओगे..”यह उनकी सिख अब उनके ही गले की फांस की हड्डी बन गई है..,जिसे वे चाह कर भी पचा नही पा रहे है..और उनके इस सिख का पुरजोर विरोध भी बदस्तूर जारी है।..