दन्तेवाड़ा.. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे से एक दिन पहले दक्षिण बस्तर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है..जिसमे 1 सीआईएसएफ जवान समेत 5 लोग शहीद हो गए है..जबकि दो जवान गम्भीर रूप से घायल है..वही मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव समेत सुरक्षाबलों की टीम पहुँच चुकी है..
दरसल बस्तर सम्भाग में प्रथम चरण यानी 12 नवम्बर को मतदान होने है..और जबसे मतदान की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने किया है..तब से नक्सली चुनाव का बहिष्कार कर रहे है..इसी बीच चुनाव प्रचार ने भी गति पकड़ ली है..और खुद प्रधानमंत्री मोदी कल बस्तर कल बस्तर के दौरे पर है..
वही प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने आकाशनगर की ओर जा रहे सीआईएसएफ के जवानों से भरी बस को अपना निशाना बनाते हुए बम ब्लास्ट कर दिया है.. जिसमे 1 जवान समेत 4स्थानीय लोग शहीद हो गए है..यही नही 2 जवान गम्भीर रूप से आहत हुये है..