रायपुर- चुनाव नजदीक है लिहाजा इस दौरान मतदाताओं को कई तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा..लेकिन अब मतदाताओं की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग ने नई तरकीब निकाली है…इस बार चुनाव आयोग भी पूरी तरह से हाईटेक होगा..भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए सी-विजिल नामक इन्वेस्टिगेटर एप का सहारा लिया है…इस एप के जरिए मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है..जिस पर 15 मिनट के अंदर ही एक्शन हो जाएगा..
सी-विजिल कैसे करेगा काम?
इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने एंड्रायड फोन पर इंस्टाल करना होगा..इसके बाद जो भी शिकायत होगी आपको इस पर दर्ज करना होगा..शिकायत दर्ज करने के बाद महज 15 मिनट के अंदर स्क्वाड टीम उस जगह पर पहुंचेगी जहां से शिकायत दर्ज कराई गई है..इसके बाद स्क्वाड मौके पर पहुंचकर उस शिकायत की सत्यापन करेगी..इस एप की खास बात ये है कि आप इसमे 5 मिनट तक का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं..ताकि सत्यता को प्रमाणित करने के लिए कम समय लगे..इस वीडियो या शिकायत के मिलते ही जिला स्तर के कंट्रोल रुम में इसकी जानकारी हो जाएगी..फिर उस जगह पर उस विधानसभा क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वाड को भेजा जाएगा…जिसके सत्यापन के बाद संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर को भेजा जाएगा.. प्रत्येक दल में तीन-तीन अधिकारी शामिल होंगे एक मजिस्ट्रेट स्तर का, एक नायब तहसीलदार स्तर का और एक प्रधान आरक्षक सम्मिलित रहेंगे।