से जुड़ी बातें तो अक्सर होती ही रहती हैं पर क्या आपने कभी वास्तव में भगवान को देखा हैं यदि नहीं तो देखिये ये तस्वीरें जिनमें आपको साक्षात भगवान के दर्शन हो जायेंगे। जी हां, हालही में एक ऐसी तस्वीर सामने आयी हैं जिसमें लोगो ने कुछ अजीबोगरीब देखने का दवा किया हैं। बहुत से लोगों का मानना हैं कि इस तस्वीर में भगवान दिखाई पड़ रहें हैं।
आपको बता दें कि यह तस्वीर चंद्रग्रहण की हैं और इसको एक अमरिकी व्यक्ति ने लिया था। जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो यह तेजी से वायरल हुई और बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने इसको शेयर किया।
भगवान बुद्ध की दिखी आकृति
आपको बता दें कि इस तस्वीर को “जेरेमी निकमेन” नामक एक व्यक्ति ने लिया था। यह व्यक्ति अमरिका के मैरीलैंड का निवासी हैं। यह तस्वीर अगस्त माह के चंद्रग्रहण की हैं। जिस समय चंद्रग्रहण हुआ था उस समय जेरेमी निकमेन सिल्वर स्प्रिंग में थे। जेरेमी ने चंद्रग्रहण की एक तस्वीर ले कर सोशल मीडिया पर डाल दी।
इसके बाद इस तस्वीर पर लोगों के तरह तरह के विचार आने लगे क्योंकि उनको इस तस्वीर की परछाई में कोई अजीब आकृति नजर आ रही थी। यह तस्वीर इतनी ज्यादा साफ़ थी कि अमेरिका के एक चैनल ने भी इसको दिखाया। बहुत से लोगों ने इस तस्वीर की आकृति को भगवान बुद्ध जैसा बताया तो किसी ने “चश्मा लगा हुआ व्यक्ति” कहा। हालांकि इस चंद्रग्रहण की अन्य और भी कई तस्वीरें ली गई थी पर अन्य किसी तस्वीर में ऐसी कोई आकृति नहीं दिखाई दी।