लाइफस्टाइल डेस्क: सुंदर दिखने के लिए चेहरे और बालों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इन दिनों ऑयली स्किन, पिंपल्स, डार्क सर्कल, डैंड्रफ, फ्रिजी हेयर और टेनिंग जैसी समस्याएं युवाओं को सुंदर दिखने की चाहत में बाधा डाल रही हैं। इन सभी समस्याओं का हल ब्यूटी एक्सपर्ट के पास आपको आसानी से मिल जाएगा।
मुझे ऑइली स्किन पर डार्क सर्कल हैं। इसे कैसे हटाएं? -हर्षिता शक्तावत, इंदौर
ऑयली स्कीन के लिए चेहरे को फेस वॉश से सुबह और शाम धोना चाहिए। इसके बाद एस्ट्रीनजेंट लोशन को रुई की सहायता से लगाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल और नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और रोजाना चेहरे पर लगाएं। जब यह सूखने लगे तो चेहरा धो लें। आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए बहुत कम मात्रा में बादाम के तेल को रिंग फिंगर से एक मिनट मसाज करें। ध्यान रहे मसाज को सिर्फ एक ही डायरेक्शन में करें। इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और रुई से साफ करें। खीरे और आलू का रस एक-समान मात्रा में मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं, 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या हल होगी।