जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय में शासकीय उच्च.मा.वि. नंबर 1 मे खुलने जा रहा अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बाहर से तो चकाचक दिखाई देता है लेकिन अंदर किसी खहंडर से कम नही है। स्कूल के अंदर कमरो में धुल,टुटे हुए फर्नीचर,मैदान मे फैला हुआ लंबा -लंबा घास,टुटा हुआ पानी की टंकीयां ये सब अंग्रेजी माध्यम स्कूल दशा ब्या कर करती है। शिक्षा विभाग द्वारा लाखो खर्च कर स्कूलो को सजाने व सवारने का काम किया गया लेकिन अंदर का हाल बद से बत्तर है।
शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूल खोलने की पूरी तैयारी है। शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया के साथ बच्चो का एडमिशन भी होने जा रहा है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इस तरह खहंडर नूमा स्कूल में बच्चे कैसे पढ़ाई करेगें। शिक्षा विभाग भी इस स्कूल में किसी प्रकार का साफ -सफाई मे अभी तक ध्यान नही दे रहा हैं। यहां के फर्नीचर टुटे हुए है. तो पीने का पानी के अलावा शौचालय का व्यवस्था पर्याप्त नही है। जिला प्रशासन किस हिसाब से इस स्कूल का चयन अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए किया है यह समझ से परे है।