
अम्बिकापुर
निगम ने जिस ठेकेदार को तालाब स्वच्छ व सुन्दर रखने की जिम्मेदारी सौंपी थी, उसी ने तालाब में जहर घोलने का कार्य किया है। तालाब के इस जहर ने एक दर्जन से भी अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब उन्होंने इसकी जानकारी लेने निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में बौरापारा स्थित केनाबांध तालाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल भेजा तो वहां की गंदगी और तालाब की स्थिति देख सभी ने निगम कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया और तत्काल निगम आयुक्त को केनाबांध बुलाकर मौजुदा हालात की जानकारी दें, तत्काल तालाब का पानी बदलने अथवा तालाब के पानी को स्वच्छ करने उचित प्रबंध करने के निर्देश नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने फोन पर तथा निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बौरीपारा के केनाबांध में मछली पालन का कार्य किया जाता है, जिसे निगम ने ठेका पर दिया हुआ है। किन्तु ठेकेदार की छोटी सी गलती ने गर्मी के इस मौसम में केनाबांध के लोगों का जीना हराम कर दिया है। केनाबांध के चारों ओर निवासरत लगभग 60-70 परिवार पीने के अलावा घर के जरूरत के समस्त कार्य केनाबांध के जल से ही करते हैं या यूं कहा जाये कि केनाबांध में जल ना रहे तो लगभग
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ केनाबांध पहुंचे निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने तत्काल निगम आयुक्त को इसकी सूचना दे मौके पर बुलाकर वार्ड वासियों की जीवन से खिलवाड़ होने की शिकायत करते हुए तत्काल तालाब को स्वच्छ करने उचित प्रबंध करने की मांग की। इस दौरान निगम से अमरेश सिंह व निगम में जल विभाग के उपयंत्री साहू सहित कांग्रेसी नेता विनित जायसवाल, दिपक मिश्रा, चूनमुन तिवारी, अरूण पाण्डेय, कृष्णा चैबे, सोनू सिंह, सुनीता, शांति, मालती सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।