किसी गरीब का मकान भूविस्थापन बिना उजड़ने नहीं दूंगा : मोतीलाल देवांगन

जांजगीर-चांपा। दिनांक 18 जून 2018 को सुबह सात बजे चाम्पा नगर के वार्ड नं. 02 एवं 03 नवापारा के रामबांधा तालाब के किनारे रहने वाले लोगों से भेंट किये वहां के निवासियों ने जानकारी दी कि लगभग 44 लोगों को नगर पालिका की ओर से घर खाली करने का निर्देश मिला है और नाप जोख कर गए हैं हमें हमारे विस्थापन की व्यवस्था करायें अन्यथा हम गरीब लोग बेसहारा हो जायेंगे, इस पर विधायक ने तत्काल सी.एम.ओ. श्रीवास्तव एवं एस.डी.एम. उर्वशा से स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहले तो रामबांधा तालाब के जिस हिस्से में बेजा कब्जा हटाने की बात कर रहे हैं उस हिस्से के विकास के लिए कोई राशि नहीं मिली है और दूसरी बात यदि राशि भी मिल जाये तब भी बिना इन गरीबों के विस्थापन के घर उजाड़ा नहीं जा सकता किसी भी हालत में गरीबों को बेघर बरसात में नहीं करना है। आगे देवांगन ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों के साथ हूँ किसी भी हालत में बिना विस्थापन के घर उजड़ने नही दूंगा।
इसके अतिरिक्त मोहल्ले वासियों ने बिजली समस्या भी बतायी जिसे अधीक्षण यंत्री सिदार से चर्चा कर निराकरण के निर्देश विधायक ने दिए। इस अवसर पर वार्ड के दिलचंद देवांगन, सरहू देवांगन, ललीता देवांगन, दानी कंवर, दामीन कंवर, शिवनहीन, लक्ष्मण देवांगन, दुवासाबाई देवांगन, रेशम बाई यादव, हेमन्त सोनी, सुशील यादव, संतोष सारथी, रुखमणी सारथी, दिलचंद देवांगन, बबलू देवांगन, दिलीप देवांगन, भरत देवांगन, सरहू देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन, निलेश देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, मिलन देवांगन, पूरन देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन, मंगलचंद देवांगन, किशोर देवांगन गोकुल देवांगन, गज्जू देवांगन, अज्जू देवांगन, मालिकराम देवांगन, रोहित देवांगन, साधराम देवांगन, राजू देवांगन, लता देवांगन आदि उपस्थित थे।