- किसानों को अमानक खाद और बीज बेचने व भण्डारण पर होगी कार्रवाई..विभाग के पास 51 हजार 850 खाद का लक्ष्य…
जांजगीर चांपा। किसानों को अमानक खाद और बीज बेचने के मामले में शामिल कंपनियों के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसी कंपनियों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर उन्हें पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी वे बाजार में अपना माल खपा रहे हैं।
कृषि विभाग जल्द ही प्रदेश में खाद बीज के संपल एकत्रित करने एक अभियान शुरु करेगा। इसके लिए कृषि विभाग और बीज निगम की टीमें बनाई जा रही हैं। जो जिले के विभिन्न स्थानों पर इन कंपनियों के स्टाकिस्टों के गोदाम पर छापेमारी भी करेगी। सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मेसर्स बीजो शीतल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स कलश सीड्स प्राइवेट लिमिटेडए डीलक्स रिसाइकिलिंग और आशापुरा रिसाइकिलिंग सिस्टम मुंबई के फोन नंबर पते और बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स एक ही पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसी ही और कंपनियों पर भी राज्य सरकार ने बैन लगाया था इनमें ओम एग्रो आर्गेनिक यवतमाल. एसआरटी एग्रो, तुलसी फास्फेट,लावण्या एग्रोटेक, बीईसी फर्टिलाइजर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनके खिलाफ अमानक खाद और बीज सप्लाई के आरोप सही पाए गए थे। लेकिन इन कंपनियों के संचालक दूसरे नामों से या इन्हीं नामों से ही अपना माल छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं। सरकार ऐसी कंपनियों की सूची तैयार कर रही है। कार्यालय छ.ग. राज्य विपणन संघ मर्या जांजगीर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में खाद भण्डारण ,लक्ष्य, विक्रय की वर्तमान समय मे स्थिति इस प्रकार है ।
उर्वरक का नाम इस वर्ष का लक्ष्य भण्डारण विक्रय
यूरिया 30000 15246 9997
सुपर 4500 2557 1720
डीएपी 15600 7479 4827
एनपीेके 750 3998 2297
एमओपी 1000 703 132
टोटल 51850 29983 18973