जांजगीर चांपा। नई सरकार के गठन के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को घोषणा पत्र पर अमल के लिए निर्देश मिलने का इंतजार है। इसके कारण पूर्व में शुरू की गई योजना से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में बिजली बिल हॉफ करने की बात कही है। वहीं सरकार बदलने के साथ बिजली कंपनी के अधिकारी घोषणा को अमल में लाने के लिए सरकार के निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। घोषणा में किसी कैटेगिरी को इसका लाभ दिया जाना है, स्पष्ट नहीं हैं। इसमें बीपीएल वर्ग, किसान या किस वर्ग के उपभोक्ता को इसका लाभ दिया जाएगा तय नहीं है। फिर भी बिजली कंपनी के अधिकारी किसान व बीपीएल उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर रहे हैं। वर्तमान में किसानों को सिंचाई पंप के लिए दिए जाने वाले कनेक्शन में प्रति एचपी पंप 100 रुपये लिया जाता है। यदि सिंचाई पंप में बिल आधा किया जाएगा तो किसानों से प्रति एचपी 50 रुपये चार्ज किया जाएगा। वर्तमान में बीपीएल उपभोक्ताओं के 100 यूनिट तक खपत पर रीडिंग नहीं की जा रही है। 100 यूनिट से अधिक खपत पर रीडिंग कर बिल लिया जाता है। इसके अलावा पूर्व सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन देने कई योजनाएं चलाई गई थी। इन योजनाओं का नया स्वरूप क्या होगा इस संबंध में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश का इंतजार है।