FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
जांजगीर चांपा। डीजल,पेट्रोल,गैस की बढ़ती महंगाई को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलो में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में गैस सिलेन्डर, लेकर सड़क पर निकल रहे है। तो कई कार्यकर्ता सायकल रैलीयां निकाल कर प्रर्दशन किया। जांजगीर चांपा जिले के कांग्रेसी नैला स्टेशन चौक से कचहरी चौक तक सायकल रैली निकाली। कांग्रेसीयों की रैली में सीमित संख्या मे कार्यकर्ता पहुचें जहां कइयों ने गाड़ी पर बैठ कर एसी का मचा लेते रहे तो जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता सायकल दुकान से किराये की सायकल लेकर मंहगाई का विरोध करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजे की। वही इस प्रदर्शन को भाजपा ने नौटंकी बताया है। केंद्र की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत 6 जुलाई को प्रदेश के सभी ब्लॉक एवम् नगर मुख्यालयों में प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलाया था, उसके दूसरे चरण में आज जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा द्वारा सायकल यात्रा का आंदोलन किया गया। इसके तीसरे चरण में 17 जुलाई को प्रदेश स्तर पर पैदल मार्च और जुलूस के माध्यम से प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है। आज प्रातः 11 बजे से ही स्थानीय नैला रेल्वे स्टेशन के सामने कांग्रेस जन एकत्रित होकर गीत सखी सईयां तो खूबही कमात हैं मंहगाई डायन खाए जात है को लाऊड स्पीकर में बजाते हुए, केंद्र की मोदी सरकार और मंहगाई खिलाफ नारे लिखे हुए तख्तियों के साथ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।