कांग्रेस की टिकट के दावेदारों को बताना होगा कि अपराध का प्रकरण तो दर्ज नहीं….

 

जांजगीर चांपा। इस बार विस चुनाव में कांग्रेस की टिकिट के लिए दावेदारी करते वक्त यह बताना होगा कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज है या किसी मामले में सजा हुई है। छात्र और युवा राजनीति से लेकर सामाजिक गतिविधियों समेत पार्टी संगठन के विभिन्न पदों पर रहने की जानकारी भी आवेदन में भरना होगा। इतना ही नहीं, पार्टी संगठन से संबंधित 2018-19 का अगर कोई शुल्क बकाया है, तो उसकी भी एनओसी प्रदेश कोषाध्यक्ष से लेना अनिवार्य किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विस चुनाव 2018 के लिए तीन पेज के आवेदन पत्र का प्रारूप सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटियों को उपलब्ध करा दिया है। दावेदार अपने विस क्षेत्र की ब्लाक कांग्रेस कमेटी को 7 अगस्त तक आवेदन पत्र भरकर देंगे। इस बार बायोडाटा जैसी मोटी फाइल लेने से साफ मना किया गया है, लेकिन आवेदन पत्र में जो जानकारी मांगी गई है, वह एक तरह से बायोडाटा से कम नहीं है। आवेदक को व्यक्तिगत जानकारी में शिक्षा समेत जाति, वर्ग, व्यवसाय तथा किस विस क्षेत्र में दावेदारी करना है, इसकी जानकारी देनी होगी। पार्टी संगठन के ब्लाक, जिला, प्रदेश में कब से कब तक और संगठन में पूर्व में किन पदों पर रहे, इसकी जानकारी देनी होगी। साथ ही पूर्व में कोई चुनाव लड़ा या नहीं, लड़े तो जीत और हार का अंतर तथा वर्ष कौन सा था, यह भी बताना होगा। अदेयता पत्र में कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर जरूरी पेज नंबर 3 के अंतिम में अदेयता प्रमाण पत्र का उल्लेख किया गया है, जिसमें प्रमाणित करना होगा कि संबंधित आवेदक का पार्टी के संगठन से संबंधित वर्ष 2018-19 तक किसी भी प्रकार का शुल्क बकाया नहीं है। इसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष का हस्ताक्षर लेना होगा। कांग्रेस के दावेदारों के लिए छात्र एवं युवा राजनीति में पद संबंधी कालम भी रखा गया है, जिसमें किस तरह के संगठन में और कब से कब तक सक्रिय रहे तथा किन पदों पर रहे, इसका उल्लेख करना होगा। विस चुनाव 2018 के आवेदन पत्र के क्रमांक 7 कालम में आपराधिक मामले और मुकदमे के संबंध में आवश्यक जानकारी मांगी गई है। कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज है या नहीं, दर्ज है तो आपराधिक प्रकरण का वर्ष, थाना और धारा की पूरी जानकारी देनी होगी।