संजय यादव
– जांजगीर में आमसभा 1 घंटे का .
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमसभा देखने जाना है तो 1 घंटे पहले पहंुचे….
– 16 पार्किंग स्थलों में 20 हजार वाहनों को ठहराया जाएगा
– एक लाख की भीड़ को नियंत्रित करने बनाया रूट चार्ट
जांजगीर-चांपा। 22 सितंबर को प्रस्तावित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में पानी का बाटल पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, झोला, बैग, लाइटर, पटाखे, सीटी सहित कोई भी सामान नहीं ले जा सकेंगे। इससे पहले लोगों को पुलिस के द्वारा बनाए गए तीन-तीन बेरिकेट्स में लोगों की चेकिंग की जाएगी। इसके बाद आगे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने प्रेक कांफे्रंस में बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको पुलिस ग्राउंड के एक किलोमीटर परिधि के पहले वाहनों को पार्किंग में छोडना पड़ेगा और कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाना पड़ेगा। चारों दिशाओं में शहर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। कार्यक्रम में तकरीबन एक लाख लोगों के लिए डोम पंडाल की व्यवस्था की गई है। जिसमें लोगों को केवल पीना का पानी पाउच उपलब्ध कराया जाएगा। लोगों को खाने का सामान लाने में प्रतिबंधित किया गया है। बुधवार की शाम कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ एवं एसपी नीतु कमल ने पत्रकारों को रूट चार्ट बताते हुए कहा कि चारों दिशाओं से आने वाले लोगों के लिए शहर के आउटर में ही पार्किंग व्यवस्था बना दी गई है। चांपा रोड की ओर आने वाले लोगों के लिए खोखसा फाटक के पास भाजपा कार्यालय के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसी तरह केरा रोड से आने वाले लोगों के लिए मुनुंद रोड के हाइस्कूल में पार्किंग स्थल बनाया गया है। पामगढ़ रोड के लोगों को खोखरा के नहर के पास स्थित मैदान में रोका जाएगा। वहां से पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। वहीं बलौदा रोड व शहर के लोगों को चर्च ग्राउंड के पास ही रोक दिया जाएगा। यहां से पैदल चलकर पुलिस ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा। इस तरह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को हर हाल में एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने लोगों से आग्रह किया कि भीड़ से बचने के लिए लोग जितना पहले हो सके आएंगे तो उन्हें बेहतर जगह मिलेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के लिए चाक चैबंद व्यवस्था कर ली गई है। लोगों से कहा जा रहा है कि वे १२ बजे से दो बजे के बीच ही हर हाल में कार्यक्रम स्थल तक पहुंच जाएं। क्योंकि इसके बाद प्रवेश में भीड़ की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
अलग- अलग जगह बने 16 पार्किंग स्थल …
शहर के आउटर में १६ पार्किंग स्थल बनाया गया है। जिसमें तकरीबन २० हजार से अधिक वाहनों को इकट्ठा किया जाएगा। इसी तरह भारी वाहनों को सीमावर्ती इलाके में रोक दिया जाएगा। यानी जिले के सीमा में सुबह १० बजे से रात १० बजे तक भारी वाहनें जिला मुख्यालय सहित सीमावर्ती इलाके में रोक दिए जाएंगे। इसी तरह यह भी ध्यान में रखा जाएगा कि कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए ओवरलोड का ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्र में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क में मॉनिटरिंग के लिए ३६ पेट्रोलिंग पार्टी मुस्तैद रहेगी। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
एक घंटे का होगा प्रधानमंत्री का संबोधन..
कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम दोपहर तीन बजे प्रस्तावित है। जिसमें प्रधानमंत्री लोगों को एक घंटे संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ओडिशा के झारसुगड़ा में है। इसके बाद वे जांजगीर आएंगे। जांजगीर में वे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में बयां करेंगे। उनका फोकस कृषि एवं ग्रामोद्योग, आवास योजना, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बात करेंगे। जांजगीर के कार्यक्रम के बाद वे सीधे रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
पी वन, पीटू, पीथ्री गेट वीआईपी और मीडिया के लिए…
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन गेट बनाया जाएगा। जिसका नाम पी वन, पीटू, पीथ्री रखा गया है। पी वन गेट में वीआईपी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद पीटू गेट में पुलिस सहित अन्य वीआईपी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा पीथ्री गेट में मीडिया के लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। मीडिया वालों के लिए टीसीएल कालेज में मीडिया हाउस का निर्माण किया गया है। जिसमें मीडिया वालों को ठहराया जाएगा। इसके बाद वे पंडाल तक पैदल जाएंगे।
रूट चार्ट-
—————–