नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने ऑगस्टा वेस्टलैंड डील में सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से सौदे की असली फाइल मांगी है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देश दिया है कि वो कोर्ट में इस डील के मूल दस्तावेज़ पेश करे. इस मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस यू ललीत और जस्टिस आदर्श गोयल की डबल बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई करीब 3 घंटे चली जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार से खरीद के मूल दस्तावेज़ सौंपने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी. इस मामले में छत्तीसगढ़ में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, स्वराज अभियान की ओर से अजीत आनंद डेगवकर और आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने याचिका लगाई है.
2006 में ये एग्रीमेंट हुआ था. याचिकार्कताओं का आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड के हेलिकॉप्टर के लिए 65.7 लाख डॉलर का भुगतान किया. कोर्ट जाने से पहले स्वराज अभियान के प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया था कि इस डील में करीब 15.7 लाख डॉलर कमीशन के तौर पर दिए गए. जबकि 13 से 26 लाख डॉलर में वैसा हेलीकॉप्टर आसानी से मिल सकता था.