अधिकतर परिवारों में लोग अक्सर बेटे के जन्म की लगाए रहते हैं पर हाल ही में एक ऐसा परिवार मिला है जिसने महज एक “बेटी” के चक्कर में 13 बेटों को जन्म दे दिया है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बता रहें हैं जो पिछले 20 वर्षों से मात्र एक बेटी की आस लगाए हुए है और इस चक्कर में इस परिवार में 13 बेटों का जन्म हो चुका है। इन बच्चों के पिता “इरिनुए क्रूज” है। इरिनुए क्रूज की उम्र 40 वर्ष है तथा वे फुटबॉल के प्रशंसक हैं। यही कारण है कि क्रूज ने अपने सभी बच्चों के नाम फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम पर ही रखें हैं।
इस परिवार के सभी बच्चों की उम्र 1 माह से लेकर 18 वर्ष तक है। इरिनुए क्रूज और उनकी पत्नी जूसिसिलेडी इन सभी बच्चों के संबंध में कहते हैं कि वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक की उनके परिवार में एक लड़की का जन्म नहीं हो जाता। जूसिसिलेडी कहती हैं कि जब वे पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तब उनको एक लड़की की बहुत चाहत थी और उन्होंने उसका नाम तक सोच लिया था, लेकिन लड़का पैदा हुआ। लड़की की चाह में अब तक वह 18 बच्चों को जन्म दे चुकीं है पर अभी तक कोई लड़की पैदा नहीं हो पाई। आपको बता दें कि इन बच्चों के पिता इरिनुए क्रूज ने अपने सभी बच्चों के नाम दक्षिण अमेरिका के फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम पर रखें हैं। इस दंपत्ति ने पिछले महीने हुए एक बच्चे का नाम “क्रिस्टियानो रोनाल्डो” रखा है। आपको बता दें कि यह परिवार ब्राजील का रहने वाला है और वहां के “कानसिकाओ डी कोटि” नामक इलाके में निवास करता है। इन बच्चों की मां को सभी के लिए खाना बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और खाना बनाने में ढेर सारी सामग्री की जरुरत पड़ती है।