जांजगीर चांपा। सन्नी निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य एवं एआईसीसी मेंबर मंजू सिंह की शिकायत अब राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहु से लेकर सीएम हाउस तक पहंुच गया है। कांग्रेस पार्टी के ओबीसी नेताओ ने मंजू सिंह के खिलाफ निंदा पास्तव भी पारित किया है। वही जाति एवं वर्ग विशेष को अपमानित करने से आहत समाज के लोग अक्रोशित है। पूरे मामले में ओबीसी नेताओं ने एक स्वर से पार्टी फोरम में शिकायत कर पार्टी से निष्कासन की मांग की है। जांजगीर.चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत बूथ कमेटी के लिए 23 सितम्बर 2021 को बैठक आहूत की गई थी. इस बैठक में बूथ कमेटी निर्माण के प्रभारी जेठूराम मनहरए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चैलेश्वर चंद्राकर व क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ण्बताया जा रहा है कि आहूत बैठक में अपने विचार अभिव्यक्ति के क्रम में सन्नी निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य एवं एआईसीसी में मेंबर मंजू सिंह द्वारा अपने वक्तव्य में बूथ कमेटी के विषय से हटकर पिछड़ा वर्ग नेताओ के बारे में अपमानित भाषा का उपयोग करते हुए ओबीसी नेताओ को चुनौती दे डाली जिससे विवाद खड़ा हो गया है.ण्सोशल मीडिया में वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। इस पूरे विवाद पर कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है मंजू सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू से की गई है। वही मामले में पार्टी से निष्कासन की मांग की है.अब देखना होगा कि पार्टी मंजु सिंह पर क्या कार्यवाही करती है।
अकलतरा विधानसभा में गुटबाजी के चलते पार्टी हो रही कमजोर…
अकलतरा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का हालत किसी से छिपी नही है. पिछले विधानसभा में पार्टी का स्थान तीसरा नंबर मे था. कारण जो भी हो,लेकिन गुटीय राजनीति के कारण पार्टी की छबि धुमिल हो रही है। अकलतरा विधान सभा में पार्टी के नेता एक दुसरे के खिलाफ हमेशा गुटबाजी करते नजर आते है, तो वही पार्टी फोरम पर अपनी बात नही रख सार्वजनिक जगहो पर बेवजह बयान बाजी करते रहते है। एक दुसरे के खिलाफ तो जहर उगले ही है,वही चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करते है। अब एक और बखेड़ा खड़ा हो गया है. पार्टी के बैठक पर किसी वर्ग विशेष पर टिप्पणी करना कही मंजू सिंह को भारी न पड़ जाय।
मुख्यमंत्री के पिता पर जब वर्ग विशेष टिप्पणी पर गिरप्तारी हो सकती है तो….
कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं का कहना है कि जब मुख्यमंत्री के पिता पर वर्ग विशेष टिप्पणी करने से गिरप्तारी हो सकती है तो इनके उपर कार्यवाही क्यो नही हो सकती है। हालांकि पार्टी के उपर स्तर पर बैठे पदाधिकारी मामले को शांत करने में लगे हैं.उनका कहना है कि इससें पार्टी की ही छबि खराब होगी.वही जिलाध्यक्ष भी इस मामले में खुल कर कुछ नही बोल पा रहें है। उनको भी अपनी खुर्सी की चिंता सता रही है. हालांकि वो भी ओबीसी वर्ग से आते हैं. मौके पर स्वंय उपस्थित थे। लेकिन खुल कर कुछ बोलने से डर रहे है।
वायरल विडियो ंके पीछे किसका हाथ….
राजनीति में नेताओ को मौके की तलाश रहती हैं कब विरोधी कुछ बोल दे और मौके पर फायदा उनको मिल जाय। इस पूरे मामले में भी कई लोग यही सवाल उठा कर रहे हैं कि इस पूरे प्रकरण में किसको फायदा हो सकता है। और किस नेता ने इस विडियों को सोशल मिडिया में वायरल कर राजनीति लाभ लेने का मौका तलाश कर रहा है। हालांकि मामला गंभीर है किसी भी नेताओ को वर्ग विशेष टिप्पणी से बचना चाहिए।