आप मंदिर जब भी जाते हैं तो अपने साथ फल, फूल व मिष्ठान आदि लेकर ही जाते हैं, पर भारत में एक मंदिर ऐसा भी है जहां पर लोग प्रसाद की जगह पत्थर चढ़ाते हैं। जी हां, हालांकि यह काफी अजीब बात है कि लोग इस मंदिर में प्रसाद के स्थान पर पत्थर तथा ईंट चढ़ाते हैं पर असल में इसी कारण से यह मंदिर वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में।
आपको हम बता दें कि यह मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपुर नामक शहर के कल्याणपुर थाने के पास में ही स्थित है तथा यहां लोग प्रसाद के रूप में ईंट पत्थर को चढ़ाते हैं। यह मंदिर देवी आशा का है और लोगों की धारणा यह है कि यहां पर ईंट पत्थर चढ़ाने से देवी उनकी मनोकामना को पूरा करती है। लोगों की मान्यता यह है कि जब भगवान राम ने देवी सीता का त्याग किया था, तो वे ऋषि वाल्मीकि के आश्रम में जाने से पहले इस स्थान पर रूकी थी तथा उन्होंने यहां देवी भगवती से प्रार्थना की थी। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां कोई प्रतिमा नहीं है बल्कि एक शिला ही रखी हुई है और बड़ी संख्या में महिलाएं यहां प्रसाद के रूप में ईंट पत्थर को चढ़ाती है तथा पूरे श्रृंगार का सामान भी दान करती है। इस मंदिर में कोई छत भी नहीं है, हालांकि कई बार इस मंदिर की छत बनवाई गई पर हर बार छत टूट गई, इसलिए अब यहां के स्थानीय निवासी इस बिना छत के मंदिर में ही पूजन आदि का कार्य करते हैं।