जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय के ब्लाॅक कालोनी निवासी एक युवक आॅन लाइन ठगी का शिकार हो गया है। ओएलएक्स से सैंकड हैंड लैपटाॅप की खरीदी कर ठगा गया। जब कोरियर से आया समान खोलकर देखा दो युवक को होश उड़ गया। ब्लाॅक कालोनी निवासी प्रवीण कुमार ने अपने मोबाइल से संपर्क कर हैदराबाद के युवक से सैकंड हैड लैपटाॅप को सौदा किया। जिसकी कीमत 25 हजार बताया . सौदे के हिसाब से वह आधी रकम 14 हजार 260 पहले एकाउंट में डालने की बात की और बाकी रकम समान मिलने के बाद देने की हुई। सौदा पक्का होने के बाद युवक ने अपने संपर्क किये युवक के कहे अनुसार राशि उनके बैंक एकाउंट में डलवा दिये। फिर कुछ दिन बाद जब कोरियर से प्रवीण के घर समान पहुचां । जब प्रवीण ने समान खोलकर देखा जो उसके होश उड़ गये। पार्सल में लैपटाॅप के जगह एक छोटा सा 100 रूपये का मोबाइल कनेक्टर निकला। तंुरत युवक ने हैदराबाद के युवक को मोबाइल से संपर्क किया पर उसका मोबाइल स्वीच आॅफ बता रहा था। तब युवक समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया हैं। युवक ने कई बार उस उस दुसरे युवक से संपर्क करने की कोशिश करते रहा पर संपर्क नही हो पाने पर थक हार कर कोतवाली में उक्त युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने युवक के कथननुसार अज्ञात युवक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई हैं ।