
अम्बिकापुर
शहर मे आयोजित कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे आज प्रदेश के आला नेताओ के साथ विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद थे,, लेकिन इस दौरान सीतापुर से कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत और महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष दोनो आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते पाएगे।
दरअसल सामारोह मे आने के लिए विधायक अमरजीत भगत के प्रतिनिधी ने जिस वाहन का उपयोग किया था, उसमे विधायक भी सवारी
वैसे तो आचार संहिता लागू होते हुए किसी भी पार्टी का पदाधिारी अपने पद लिखे वाले प्लेट का इस्तेमाल वाहनो मे नही कर सकता है। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन मे आचार संहिता उल्लंघन का खुला मामला देखने को मिला।
खैर ऐसे मामलो को सीतापुर विधायक काफी हल्के मे लेते है, क्योकि शायद वो प्रदेश के एक वजनदार विधायक जो है। इस मसले मे जब हमने विधायक से पूंछना चाहा तो उनका जवाब सुनकर ऐसा लगा कि निर्वाचन आयोग के सभी नियम कायदे उनके अलावा सब के लिए हो सकते है, लेकिन उन्होने कोई गलती नही की है।
दरअसल आचार संहिता उल्लघंन मामले मे विधायक श्री भगत जी कहना था कि चुनाव लोकसभा का है ,इसलिए विधायको को इस तरह का पालन करना जरुरी नही है, लोकसभा प्रत्याशी या केन्द्र से जुडे नेता के लिए ये गंभीर मामला हो सकता है।
चलिए शायद विधायक जी के लिए दूध भात हो सकती है क्योकि वो अपनी गलती को छुपाने के लिए निर्वाचन आयोग के नियमो कायदो से अंजान बन रहे है। लेकिन अब देखते है निर्वाचन आयोग ने इनके लिए अलग से क्या नियम बनाया है।
पढिए अम्बिकापुर मे कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन मे क्यो धीरे धीरे गायब हो गए कार्यकर्ता.. https://fatafatnews.com/?p=7179