अम्बिकापुर : कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन मे पंहुचे ,पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष

SURGUJA CONGRESS
SURGUJA CONGRESS

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर मे आज कांग्रेस ने संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेसन का आय़ोजन किया। बस्तर से शुर कार्यकर्ता सम्मेलन की कडी मे सरगुजा लोकसभा के लिए अंबिकापुर मे आय़ोजित ये आठवा संभागीय सम्मेलन था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की अगुवाई मे आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी चरण दास मंहत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द चौबे के अळावा सरगुजा संदसीय क्षेत्र से आए तकरबीन 1200 से 1500 कार्यकर्ता इस कार्यक्रम मे शामिल हुए। CONGRESS_SABHA

विधानसभा चुनाव मे सरगुजा संसदीय क्षेत्र के आठ मे सात सीट जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए काफी बुंलद दिख रहे है। लिहाजा एक बार फिर चुनावी समर मे अपनी जीत के लिए आला नेताओ ने पार्टी कार्यकर्ताओ मे जोश भरने की मुहिम शुरु कर दी है। जिसके तहत आज अंबिकापुर मे प्रस्तावित कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

 

टी.एस.सिंहदेव

R_CT_RPR_58_24_CONGRESS_SABHA_BITE1_AMITESH_DNGमोदी जी की यंहा कोई लहर नही है, विधानसभा मे भी मोदी जी का प्रयोग चुनाव प्रचार मे किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने आठ मे सात सीट जीत ली।

 

 

 

                                                                                                  भूपेश बघेल, अध्यक्ष ,पीसीसी, छत्तीसगढR_CT_RPR_58_24_CONGRESS_SABHA_BITE2_AMITESH_DNG

मोदी जी ने अंबिकापुर मे नकली लाल किले से भाषण दिया था, जिसके बाद यंहा आठ मे सात सीट पर भाजपा हार गई है, पूरे देश मे राहुल गांधी की लहर है,

 

 

 

लेट लतीफी के कारण कार्यकर्ता के जगह दिखी खाली कुर्सी

हांलाकि विधासनसभा मे मिली अप्रत्याशित जीत के बाद सरगुजा लोकसभा जीतने का भी कांग्रेस दावा कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता सम्मेलन मे कांग्रेस के शीर्ष नेताओ की लेटलतीफी से कार्यकर्ताओ की भीड धीरे धीरे खाली कुर्सी मे तब्दील हो गई, दरअसल 11 बजे से प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन शुरु तो अपने समय मे हुआ, लेकिन जिन नेताओ को सुनने और उनसे सीख लेने कार्यकर्ता आए थे, उनके आने R_CT_RPR_58_24_CONGRESS_SABHA_VIS2_AMITESH_DNGकाफी विलंब हो गया। दरअसल कार्यक्रम के लिए पहले से मौजूद स्थानिय विधायक और नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बधेल के इंतजार मे खुद सम्मेलन मे पंहुचने मे लेट हो गए, बाद मे एक एक करक नेता विलंब से सम्मेलन मे पंहुचे, लेटलतीफी के क्रम मे सबसे पहले कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी चरण दास मंहत पंहुचे, जिसके बाद पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के इंतजार मे भाषण के क्रम को खींचते खींचते चार बजने वाले थे कि तब जाकर श्री बघेल पंहुचे। लेकिन तब धूप की तपिश औऱ इंतजार मे ग्रामीण क्षेत्रो से आए कार्यकर्ता थक चुके थे, लिहाजा नेताओ की लेटलतीफी मे कांग्रेस का ये सम्मेमलन कई मायनो मे सफल नही माना जा रहा है।

 

पढिए कि आखिर सीतापुर विधायक ने कैसे किया आचार संहिता का उल्लघंन.. https://fatafatnews.com/?p=7168