उदयपुर से क्रांति रावत
अम्बिकापुर बिलासपुर मार्ग पर आवागमन फिर बाधित हो गया है… आज दोपहर हुई हल्की बारिश में ही अटेम् नदी पर बना अस्थायी पुल(डायवर्सन)बहने के कगार पर आ गया। पिछली बार भी पांच से छः बार यह पुल बह चुका इसके बावजूद भी कंपनी और प्रशासन के लोगो ने इसे गंभीरता से नही लिया । 2 दिन पहले वह अस्थाई पुल को आनन फानन में तैयार किया गया था जिससे मंगलवार को यातायात के लिए चालू किया गया था ठीक 1 दिन बाद हल्की बारिश में ही नदी में पानी भर जाने पर पुल के दोनों ओर यातायात रोक दिया गया है जिससे यात्री बसों और लंबी दूरी की ट्रकों की लंबी लाइन पुल के दोनों ओर लगी हुई है सड़क निर्माण कंपनी द्वारा इसका मरम्मत किया जा रहा है फिर से इस पर कितनी देर बाद यातायात प्रारंभ किया जाएगा यह कह पाना भी मुश्किल है। छोटा पुल समझकर इसे हल्के में लेने का नतीजा आपके सामने है। लोगों को फिर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।