मानव शरीर की संरचना कुछ इस प्रकार की है कि बच्चे को जन्म सिर्फ एक महिला ही दे सकती है, पर हालही में एक घटना में शादी से पहले ही पुरुष प्रेग्नेंट हो गया। वहीं दूसरी ओर होने वाली दुल्हन अभी तक इस बात से हैरान है। जी हां, यह घटना हालही की है और इस घटना से सभी लोग चकित हैं, हर कोई यह सोच रहा है कि शादी से पहले कोई कैसे प्रेग्नेंट हो सकता है और वो भी एक पुरुष, आइए हम आपको बताते हैं इस पूरे मामले को।
असल में हुआ यह है कि एलेक्सिस ताबोरदा एक पुरुष हैं और कैरेन ब्रूसलेरियो एक महिला हैं, पर एलेक्सिस ताबोरदा असल में जन्म से महिला थे और कैरेन ब्रूसलेरियो जन्म से एक पुरुष थी। इन लोगों ने अपनी पहचान सिर्फ बाहरी रूप से बदली है न की आतंरिक रूप से। ये दोनों ” ट्रांससेक्शुअल ऐंड ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट” है और अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयसज में इन दोनों की मुलाकात हुई थी और इसके बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई तथा हालही में दोनों की शादी हुई है, लेकिन ताबोरदा 33 हफ्ते से प्रेग्नेंट हैं और बच्चे के किक भी उनको महसूस होते हैं। उनका कहना है कि वो अपनी बच्ची का नाम “जेनेसिस एंजेलिना” रखेंगी। अर्जेंटीना वर्तमान में सामान सेक्स वाले लोगों को शादी की इजाजत देने वाला लैटिन अमेरिका का पहला देश बन गया है और 2010 में अर्जेंटीना ने यह आदेश पारित कर दिया था, फिलहाल एलेक्सिस ताबोरदा और कैरेन ब्रूसलेरियो के आने वाले समय में बच्चा पैदा होने वाला है और दोनों इस बात से खुश हैं।