गर्मियां आते ही सभी लोगों के घर में एसी या कूलर चलने लगते हैं, ये सभी साधन जहां आपको राहत देते हैं वहीं Global Warming पर भी असर डालते हैं, ऐसे में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे कागज की खोज की है जो की आपके रूम को एसी की तरह ठंडा कर देता है। कोलोराडो यूनिवर्सिटी (अमेरिका ) के दो वैज्ञानिकों (रोंग्गूई यैंग और जियाबो यिन) ने हालही में एक ऐसे कागज की खोज की है, जिसको कमरे में लगाने से वह आपके कमरे का तापमान ठंडा बनाए रखता है। रेडिएटिव कूलिंग प्रॉसेस के लेवल पर यह कागज कार्य करता है। इस कागज की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके उपयोग के लिए किसी प्रकार की बिजली की जरूरत नहीं होती है और इसको आप अपने ऑफिस या घरआदि में कहीं भी लगा सकते हैं।
यह कागज polymethylpentene नामक पदार्थ से बनाया गया है और इसके एक ओर सिल्वर की कोटिंग की गई ताकि यह सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर सके। आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, इसमें हमारे घरों में लगे एसी भी अपनी बड़ी भूमिका निभाते हैं। देखा जाए तो निश्चित ही यह कागज आने वाले समय में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।