FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
महिलाएं मतदान कर जागरूकता का परिचय दें-श्रीमती ऋतु सैन
मतदाता जागरूकता अभियान में कलेक्टर कई वार्ड और ग्रामसभा में शामिल हुई
सरगुजा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए चल रहे दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के
collector ritu sen
अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन शहर के कई वार्डों और ग्रामीण क्षेत्र की विशेष ग्रामसभाओं में शामिल हुई। उन्होंने वार्ड और ग्रामसभाओं में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन मतदान कर अपनी जागरूकता का परिचय अवश्य दें। उन्होंने शत्-प्रतिशत मतदान के लिए महिलाओं का आह्वान किया।
कलेक्टर ने अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के शिकारी रोड स्थित उरांव पारा वार्ड और संत हरकेवल विद्यापीठ परिसर के पास वार्ड सभा और दरिमा ग्राम पंचायत की विशेष ग्राम सभा मे शामिल होकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चल रहे गतिविधियों को जायजा लिया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. भी थे। इन विशेष सभाओं में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जा रही है। जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में
Mrs Ritu sen collector surguja
शामिल नहीं हैं, वे वहीं पर फार्म 6 भरकर जमा कर रहे हैं, जिनसे उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा। कलेक्टर ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बाद फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने और शत्-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि घरेलू काम तो हर दिन होता रहता है, परन्तु मतदान के दिन काम में से कुछ समय निकालकर वोट डालने जरूर जाएं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपने अधिकार और कत्र्तव्यों को समझें बेहतर लोकतंत्र और विकास के लिए वोट डालना न केवल अधिकार, बल्कि कत्र्तव्य भी है। उन्होंने इस दौरान कई महिला मतदाताओं को फोटो परिचय पत्र प्रदान किए। कलेक्टर ने आईटीआई में स्थित मतदान केन्द्र और दरिमा के मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। आईटीआई में दो मतदान केन्द्र के एक ही दिशा में होने पर उनमें से एक मतदान केन्द्र को विपरित दिशा में स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि लोकतंत्र में हर मत महत्वपूर्ण होता है। यह लोकतंत्र की मजबूती और प्रगति के लिए जरूरी है। उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन मतदाताओं को दिया। इन विशेष सभाओं में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में बटन दबाने को लेकर कोई झिझक अथवा संकोच न रहे। कलेक्टर के पूछने पर महिलाओं ने पूरजोर कहा कि उन्हें ईव्हीएम से डर नहीं लगता है। वे पहले भी इससे वोट डाल चुकी हैं। नगर के वार्ड सभाओं में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा महिलाओं के रूचि अनुरूप विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे कुर्सी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री ए.के. हलदार भी उपस्थित थे।