FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
कोरबा पुलिस ने बालको के भदरापारा में हुए रिटायर्ड आर्मी कैप्टन और उनकी बीवी के ह्त्या के मामले को सुलझा लिया है इस मामले में हैरानी वाली बात तो ये है कि हत्यारा और कोई नहीं बल्कि मृतक का अपना दामाद ही है
रिटायर्ड आर्मी कैप्टन के दामाद जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस दिलदहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया था ! दरसल रिटायर्ड आर्मी कैप्टन आर एल चंद्रा और उसकी पत्नी जामबाई कि लाश ०४- ०५ जनवरी कि दरमियानी रात किसी ने दोनों कि ह्त्या कर दी थी इस मामले में पुलिस को शुरू से ही शक था कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतको का कोई करीबी ही है इसी बिनाह पर पुलिस ने जाँच शुरू कि और उसका शक मृतक के दामाद ताम्रध्वज चंद्रा पर आकर ठहर गया क्योंकि उसकी गतिविधिया संदिग्ध थी वो जुए का आदि था और उसके पास आय का कोई साधन भी नहीं था,,,,,
पुलिस के अनुशार ताम्रध्वज ने अपने ससुर और शास कि ह्त्या पैसो के लालच में कि है जिसके लिए उसने अपने साथी राम सिंह जो कि आदतन अपराधी है के साथ प्लान बनाया घटना के दिन ताम्रध्वज अपने साथी के साथ अपने ससुराल गया जिसके बाद उसकी सास ने सबके लिए खाना बनाया और सभी ने खाना भी खाया इसके बाद सभी सोने चले गए मगर रात करीब १ से २ बजे के बिच आरोपी जागे और कमरे में सो रहे दंपत्ति पर राड और बैट से हमला कर दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए आग लगा दी इतना ही नहीं आरोपियो नेअपनेपैरो के साक्ष्य छिपाने के लिए घर के फर्श को सर्फ़ से धो भी दिया और फरार होगये,,,,, ताम्रध्वज ने घटना को अंजामदेने के बाद अपने आप को अनजान बतातेहुए अंतिम यात्रा में भी शामिल हुआ,,,,,, यहि नहीं पुलिस का तो ये भी कहना है कि संपत्ति लेने के बाद आरोपी अपनी पत्नी को भी मारने कि प्लानिंग बना रहा था ! इधर पकडे गए आरोपी का कहना हैकि उसने अपने सास ससुर कि ह्त्या इंतकाम लेने के लिए कि है आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी अपने मायके का हमेशा धौंस दिखातिथि और छोटे मोटे झगडे पर भी सास ससुर उसे दहेज़ प्रताड़ना के आरोप में फ़साने कि धमकी देते थे इस कारण ही उसने घटना को अंजाम दे दिया !
ताम्रध्वज आरोपी
हमेशा धमकी देते थे इस कारण ह्त्या कर दी !
रतन लाल दांगी एस पी कोरबा
आरोपी ने पैसो के लालच में ह्त्या कि है, पत्नी कि भी ह्त्या के फिराक में था !