राजधानी रायपुर पहुंचे शंकराचार्य का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत..
Parasnath Singh
Published: March 3, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह ने सपरिवार आज रात यहां मौलश्री विहार स्थित अपने
निवास में द्वारिका-शारदा पीठ के शंकराचार्य जगत गुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आत्मीय स्वागत करते हुए उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती कल चार मार्च और परसों पांच मार्च को भी मौलश्री विहार स्थित डॉ. रमन सिंह के निजी आवास में रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, विधायक श्री महेश गागड़ा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों , अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकराचार्य ने छत्तीसगढ़ की जनता की तरक्की और खुशहाली के लिए सभी लोगों को आशीर्वाद सहित अपनी शुभकामनाएं दी।