कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा-कलेक्टर ऋतु सेन
Parasnath Singh
Published: February 22, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
collector ritu sen
अम्बिकापुर 21 फरवरी 2014
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में कर्मचारियों से जुड़े कल्याण के मुद्दों के लिए कार्य किया जाएगा। कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी और कत्र्तव्यनिष्ठ होकर करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी कर्मचारी को सामान्य भविष्य निधि खाते से पार्ट फाईनल लोन अथवा अग्रिम लेने में कठिनाई होगी, तो यह मुझे स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध मे
surguj
आवेदन प्रस्तुत करने के अधिकतम 30 दिन में भुगतान किया जाए और यदि भुगतान में किसी तरह की समस्या आती है, तो कारण सहित संबंधित को सूचित करना सुनिश्चित करें। श्रीमती सैन ने कर्मचारी संगठनों से कहा है कि यदि इस आशय का पालन संबंधित विभाग नहीं करता, तो मुझे सूचित करें।
बैठक मंे कलेक्टर ने जिले से आए विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं के समाधान के लिए विभागों को निर्देश दिए। शिक्षाकर्मियों की वेतन भुगतान संबंधी समस्या, ऐरियर्स, पदोन्नति एवं क्रमोन्नति संबंधी समस्याओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करते हुए सामान्य भविष्य निधि और पेंशन प्रकरणों को पुनः स्थापना शाखा से संचालित करने के निर्देश दिए। श्रीमती सैन ने पटवारी संघ की समस्याओं के निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कर्मचारी संगठनों के लिए सामान्य निर्देश देते हुए चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के लिए यूनीफार्म और गर्म कपड़े 15 दिन के भीतर देने के निर्देश दिए हैं। साथ कर्मचारियों से यूनीफार्म को नियमित पहनकर कार्यालय आने कहा है। सेवा पुस्तिका के संदर्भ में कलेक्टर ने कहा कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं अद्यतन स्थिति में संधारित हो, उन्होंने एक माह का समय देते हुए कर्मचारियों को डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका और समूह बीमा पासबुक की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्त को अत्यन्त संवेदनशील मुद्दा मानते हुए संबंधित विभाग को 15 दिवस के भीतर प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सारे भुगतान बैंक एकाउन्ट के माध्यम से करने भी कहा है। कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के समय उन्हें समस्त स्वत्वों का भुगतान की व्यवस्था करने कहा गया है। इस हेतु एक वर्ष पहले प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को समय-सीमा की बैठक में रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा, सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित सभी मान्यता प्राप्त अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।