जांजगीर चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
2 नवंबर को रात्रि में आनंदमधाम रिसॉर्ट अमरताल अकलतरा में शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। किन्तु आनंदमधाम रिसॉर्ट के मैनेजमेंट के द्वारा आगंतुकों के वाहनों के लिए उचित पार्किंग नहीं किया गया था, जिस कारण से वाहन चालकों के द्वारा जानबूझकर अपने अपने वाहनों को हाइवे रोड के पास लापरवाही पूर्वक इधर उधर खड़ा करके कार्यक्रम में चले गए थे जिस कारण से हाइवे रात्रि करीबन 10 बजे के आस पास जाम हो जाने से रोड में गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
