रायपुर/जांजगीर चांपा । ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए देशभर में सक्रिय प्रमुख संगठन रूरल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RJAI) ने छत्तीसगढ़ राज्य में अपने संगठन का विस्तार करते हुए नई प्रदेश कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने अनुभवी और सक्रिय पत्रकारों पर भरोसा जताते हुए राज्य इकाई की जिम्मेदारी सौंपी है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह शेखावत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी को स्वीकृति प्रदान की है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव गणेश शर्मा ने आधिकारिक सूची जारी करते हुए बताया कि संगठन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और सुदूर अंचलों में कार्यरत पत्रकारों को एकजुट कर उनके अधिकारों और सुरक्षा के लिए मजबूत मंच प्रदान करना है।
घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में गणपत चौहान को प्रदेश अध्यक्ष, संजय शर्मा को प्रदेश महासचिव, गौरी शंकर गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष, बुधराम अग्रवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा सुनील चिंचोलकर को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणपत चौहान और महासचिव संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले समय में संगठन का विस्तार जिला और ब्लॉक स्तर तक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण पत्रकार संगठन से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि आरजेएआई का मुख्य फोकस पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के पत्रकार तक पहुंचाने पर रहेगा।
राष्ट्रीय महासचिव गणेश शर्मा ने विश्वास जताया कि नई प्रदेश टीम छत्तीसगढ़ में ग्रामीण पत्रकारिता को नई दिशा और मजबूत पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
