 
        महासमुंद.CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया हैं। इस बाबत जिले के पुलिस अधीक्षक ने ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया हैं। जिसके अनुसार, 1 सब इंस्पेक्टर, 1 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कांस्टेबल और 23 कांस्टेबल शामिल हैं।
एसपी द्वारा ज़ारी ऑर्डर के मुताबिक़, सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह प्रभारी साइबर सेल को आजाक थाना भेजा गया हैं। वहीं, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रकाश नंद साइबर सेल महासमुंद को चौकी भंवरपुर भेजा गया हैं। इसके अलावा, हेड कांस्टेबल मिनेश ध्रुव को साइबर सेल महासमुंद से चौकी तुमगाव में पदस्य किया गया हैं।
देखिए पूरी लिस्ट –

इन्हें भी पढ़िए – Success Story: छत्तीसगढ़ में शिमला मिर्च की खेती कर दो दोस्तों ने झंडे गाड़ दिए, सालभर में 50 लाख से अधिक कमाई; अब लाख रुपए महीने वाली नौकरी छोड़ने की है तैयारी

 
         
         
        