
अम्बिकापुर. सरगुजा जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 130 में दो बसों में आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। बताया जा रहा है कि एक बस चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इतने भीषण टक्कर के बाद भी यात्रियों को चोटें नहीं आई। घटना लखनपुर थाना इलाके के लहपटरा के पास का है।
जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे दो यात्री बसे, एक बस अम्बिकापुर और दूसरी बस बिलासपुर की ओर एनएच 130 से होकर जा रही थी। इसी दौरान एक बस के चालक को नींद की झपकी आ गई और सामने से आ रही बस से टकरा गई। घटना की सूचना पुलिस के डायल 112 को दी गई। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची। फिलहाल, रोड क्लियर करवा लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।




