
जांजगीर-चांपा। जमीन से बहन का नाम हटाने पटवारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी, लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत देने के लिए मना कर रहा था. इसी से तंग आकर शिकायतकर्ता सत्येंद्र राठौर ने बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस में लिखित में शिकायत किया.
शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर एसीबी ने योजना बनाकर आज 12:00 बजे जांजगीर पटवारी कार्यालय में दबिश देकर शिकायतकर्ता को रंगे नोटों के साथ पटवारी के पास पैसा देने भेजा. शिकायतकर्ता जैसे ही पटवारी को रंगे नोट दिया. एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया. पटवारी के नाम बालमुकुंद राठौर है. एसीबी की टीम ने अब आरोपी पटवारी को न्यायालय में पेश किया है।