
जांजगीर चांपा। जांजगीर मुख्यालय में आज दोपहर १ बजे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आगमन हो रहा है. स्वागत,अभिनंदन के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैयारी जोर शोर से चल रही है. सभी कार्यकर्ता स्वागत के बहाने शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए है. अव्यवस्था न हो जिसके कारण कार्यकर्ताओं को अलग अलग चौक चौराहों में स्वागत करने की जिम्मेदारी दी गई है। उप मुख्यमंत्री अटल परिसर, चौपाटी,नालंदा परिसर का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. पूरा शहर बैनर,पोस्टर से पटा है. हर एक कार्यकर्ता अपने नेता के साथ फोटो, बैनर पोस्टर में दिखना चाह रहा है. लेकिन दूसरी और इस पोस्टर वार प्रदर्शन से गुटबाजी भी निकल कर सामने आई है। इस पोस्टर वार से कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान शुरू हो गई है. नगर पालिका इस कार्यक्रम का आयोजक है.लेकिन तैयारी को लेकर सुस्त दिखाई द रही है.आज सुबह तक कार्यक्रम के तैयारी पूरी नहीं हो पाई है. कार्यक्रम में कई अव्यवस्था देखने को मिल रहा है। जिसके जिम्मेदार नगर पालिका अधिकारी है।
उद्घाटन से पहले अटल परिसर में लाइट की हुई चोरी…
ठेकेदार द्वारा लाखों खर्च कर बी टी आई चौक के पास अटल परिसर का निर्माण कराया है .लेकिन नगर पालिका अधिकारी के अव्यवस्था के चलते यहां का डेकोरेशन में लगे लाइट की चोरी हो गया है.उद्घाटन से पहले लाइट की चोरी होना नपा अधिकारीयो के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए है। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि 7 से 8 नग कीमती के शो लाइट की चोरी हो गई.अब इसकी भरपाई ठेकेदार द्वारा फिर से किया जा रहा है।