जांजगीर-चांपा. इन दिनों जिले के कांग्रेसी विधायकों का ग्रह, नक्षत्र ठीक नहीं चल रहा हैं. नया साल 2026 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा हैं. क्योंकि कोई विधायक जेल जा रहा है, तो किसी पर FIR हो रहा, किसी के ऊपर रेत उत्खनन मामले में गंभीर आरोप लग रहे हैं. अब ये कांग्रेसी नेता जनता से कैसे नजर मिला पाएंगे, यह सवाल बीजेपी के नेता पूछ रहे है. जैजैपुर के युवा कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू को फर्जी तरीके से केसीसी के मामले में जेल दाखिल कर दिया गया. वहीं जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप के खिलाफ रोड में चक्का जाम करने के मामले में पूर्व में FIR दर्ज है. तो पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस पर रेत उत्खनन मामले में लेनदेन के गंभीर आरोप लगे है.
जैजैपुर विधायक के जेल जाने के बाद इधर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई हैं. पुलिस 22 जनवरी तक रिमांड में लिया हैं. इस मामले में चालान पेश होना था, पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. अब बाकी विधायकों पर भी कानूनी तलवार लटक रहे हैं. देखना होगा कि अब जेल जाने की किसकी बारी हैं. बीजेपी के नेता भी इस मामले में खूब चुटकी ले रहे हैं. उनका कहना हैं जैसे करनी किए है उसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा. कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू के जेल जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जनता उनको जनसेवा के लिए चुनती है वे अपने स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार को अंजाम देते है.
