सोशल डिस्टेंसिन का पालन और मास्क नहीं लगाने वाले 52 लोगों पर हुई कार्रवाई.. व्यापारियों और आम लोगों को कोरोना से बचने दी गई समझाइश!

0
902
Spread the love

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..अनलॉक फेस-1 में राहत मिलने के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने से शहर में लोगों का आना जाना प्रारंभ हुआ है. लोग ऐसे घूम रहे है जैसे कोरोना समाप्त ही चुका है. लोगों के इसी भ्रम को दूर करने राजस्व अमला, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, तहसीलदार सुभाष शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर का जायजा लिया गया.

राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मास्क नही लगाने तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं करने वाले दुकानदार एवं आम नागरिकों से फाइन लिया गया. कार्यवाही के दौरान कुल 52 लोगों पर कार्यवाही करते हुए फाइन वसूल किया गया. दुकानदारों को समझाइश दी गई है.. कि अगर दोबारा मास्क एवं सोशल डिस्टेंस में लापरवाही पाई जाती है तो दुकान सील की कार्यवाही की जाएगी.

इस दौरान उप निरीक्षक बीआर कश्यप सहित पटवारीगण व अन्य पुलिस कर्मी लगातार सक्रिय रहे.

About The Author