बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी एक परिवार के लिए भयावह हादसे का कारण बन गई। जलेश्वर थाना क्षेत्र के चालंती गांव में दो महीने का एक मासूम मां की गोद से फिसलकर जलती आग में गिर गया, जिससे उसका शरीर गंभीर रूप से झुलस गया।
बताया जा रहा है कि चालंती गांव निवासी तारन हेंब्रम के परिवार के लोग रात के समय ठंड से राहत पाने के लिए घर के आंगन में बने चूल्हे के पास बैठे थे। इसी दौरान तारन की पत्नी अपने दो महीने के बच्चे को गोद में लेकर अंगीठी के नजदीक बैठी थी। अचानक हुई एक छोटी सी चूक पल भर में बड़ी त्रासदी में बदल गई और मासूम सीधे जलती अंगीठी में जा गिरा।
घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने तुरंत बच्चे को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसके शरीर का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा झुलस चुका था। मासूम की गंभीर हालत देख परिवार के लोग घबरा गए और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी बस्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बालासोर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
