
कोरबा। अम्बिकापुर-लखनपुर मार्ग (एनएच-130) पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार में दौड़ रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराते हुए उसे तोड़कर नीचे जा गिरा। जोरदार धमाके से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते छलांग लगा दी और उसकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर अम्बिकापुर से लखनपुर की दिशा में जा रहा था। पुलिया के पास पहुंचते ही वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रेलर सीधे नीचे जा गिरा। आशंका है कि तेज रफ्तार के साथ तकनीकी खराबी भी दुर्घटना का कारण हो सकती है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-130 के इस हिस्से पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई। उनका कहना है कि मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर हैं और प्रशासन को चेतावनी संकेत बढ़ाने, सड़क चौड़ीकरण और पुलिया की मजबूती जैसे कदम तत्काल उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का प्रकोप तेज, सरगुजा से रायपुर तक शीतलहर का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में एक्सप्रेस ट्रेन में दबिश, स्टेशन से छह नाबालिग बच्चे छुड़ाए, मानव तस्कर गिरफ्तार




