
जांजगीर चांपा। शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मांगो को लेकर डी. ई .ओ. श्री अशोक सिन्हा से मिलकर मांग रखा कि वर्तमान में जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं सुबह की पाली में विद्यालय में उपस्थित होने में बच्चों एवं शिक्षकों को कठिनाई हो रही है। आसपास के सभी जिलों में विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन किया जा चुका है जबकि हमारे जिले में अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है, इसी प्रकार अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी में10वीं से 12वीं तक की कक्षा की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा 9वी से 11वीं तक की परीक्षा दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक किया गया है, जबकि कई स्कूल दो पाली में संचालित होती है। जो कि आपके कार्यालय से जारी आदेश का पालन हो पाना संभव नहीं है।
इसी प्रकार 4.30 बजे तक का समय ठंड को देखते हुए अव्यावहारिक है। अतः अर्धवार्षिक परीक्षा एक साथ एक पाली में संचालित करने हेतु आदेश जारी करने की मांग रखी गई।इस पर डीईओ ने स्थापना लिपिक को बुलाकर तुरंत निर्देशित किया कि सुबह पाली का अर्धवार्षिक परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे व एक पाली वाले शाला की परीक्षा 12 से 3 किए जाने आदेश तैयार करने निर्देशित किया। वहीं डीईओ ने बताया कक्षा 1 से 8 की परीक्षा स्थगित की जा रही है,।ठंड को ध्यान में रखते हुए शाला समय में परिवर्तन की मांग पर प्रस्ताव कलेक्टर महोदय से अनुमोदित कराकर आदेश जारी करने की बात कही।प्रतिनिधि मंडल में शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,संयुक्त शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विकास सिंह,टीचर्स एसोसियेशन जिला सचिव डॉ.बोधी राम साहू,शालेय शिक्षक संघ जिला सचिव योगेंद्र शुक्ला,केशव चंद्र साहू,संजय दुबे,परेश सिंह,शंकर यादव,आशीष सिंह,संजय राठौर,सुभाष शर्मा,प्रशांत राठौर,शैलेश दुबे सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।




